इंदौर। गत दिनों महू के प्लाउडन रोड पर खड़ी छह कारों के अज्ञात लोगों ने कांच फोड़ दिए थे। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया जिसने चोरी की नीयत से उक्त वाहनों के कांच फोड़े थे।
एएसपी पुनीत गेहलोद व एसडीओपी विनोद शर्मा ने बताया कि गत दिनों प्लाउडन रोड व हीरा तारा बिल्डिंग क्षेत्र में खड़ी कारों के अज्ञात लोगों ने कांच फोड़ दिए थे। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया तथा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें कुछ संदिग्ध युवक रात को पन्नाी बीनने का काम करते दिखे। इनसे पूछताछ की गई तो एक युवक के हाथ में चोट के निशान मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मेवाराम पिता रतन बंजारा निवासी मोगर खरगोन हाल मुकाम छोटी कलाली बताया। उसने बताया कि उसने ही चोरी की नीयत से वाहन के कांच फोड़े थे। पुलिस ने युवक से चोरी का सामान व नकदी जब्त कर लिए। वहीं एक अन्य नाबलिग को गिरफ्तार किया जिसने संजय गांधी कालोनी में आपसी विवाद के चलते दोपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त करने की बात कबूली।
इंदौर
एक ही रात में छह कारों के कांच फोडऩे वाला गिरफ्तार
- 28 Jul 2021