वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जब्त
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एटीएम कटिंग करने वाले गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के लोग आधी रात को एटीएम में कटिंग कर रहे थे इस दौरान गश्त के रहे पुलिसकर्मी दबे पांव उनके बीच पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गैस कटर,गैस सिलेंडर एवं अन्य औजार व घटना में प्रयुक्त बलेनो कार जब्त की है।
डीसीपी पकंज पाडंडे ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में एटीएम कटिंग की घटनाएं सामने आने के बाद गिरोह को पकडऩे के लिए उन्होंने एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा को निर्देशित किया था। इस पर एडिशनल डीसीपी मिश्रा ने बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया को उचित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए जंहा चोरी जैसी वारदातें अधिक हो रही हैं वंहा गश्त बढाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद थाना प्रभारी भदौरिया ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढा दी थी और इसका फायदा भी पुलिस को मिला। बाणगंगा के जवान रविवार सोमवार की दरमियानी रात पेट्रोलिंग कर रहे थे इस दौरान उन्होंने एटीएम कटिंग करने वाली गैंग को पकडा। थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि 6 जून को थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बैंक आफ बड़ोदा के एटीएम में कटिंग कर रूपए चोरी करने का प्रयास किया था। इस पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया था। घटना करने गैंग के सदस्य बिना नंबर की बलेनो कार से आए थे। इस पर पुलिस ने उ त कार की तलाश शुरू की। 9 जून की आधी रात को गश्त कर रही टीम को उक्त कार टोल टैक्स के आगे दिखी जिसाक पीछा कर सुबह एटीएं कटिंग करने वाली गैंग को पकड़ लिया। गिर त में आए बदमाशों के नाम अखिलेश निवासी सुंदर नगर, विशाल वर्मा निवासी सुंदर नगर, विनोद सूर्यवंशी निवासी भीलखेड़ा शुजालपुर,करण पाल निवासी यादव नगर और राहुल सोनकर निवासी पारसी मोहल्ला है।
इंदौर
एटीएम कंटिंग करने वाला गिरोह पकड़ाया
- 11 Jun 2024