Highlights

इंदौर

एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक करेंगे बेहतर उपाय, सराफा एसीपी ने ली बैंक मैनेजरों की बैठक

  • 17 Feb 2022

इंदौर। एटीएम तोडऩे की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बैंक प्रबंधन से सुरक्षा बढ़ाने को लेकर बैठक की। इसमें बैंक प्रबंधकों ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
सराफा एसीपी एसकेएस तोमर के अनुसार शहर में आए दिन एटीएम पर लुटेरों-बदमाश धावा बोल रहे हैं। इसी सप्ताह बेटमा के एक एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर काटने की कोशिश की, जिससे वहां आग लग गई और करीब 8 लाख रुपए के नोट जल गए। इन्हीं वारदातों पर लगाम कसने के लिए सर्कल के बैंक प्रबंधकों की एक बैठक एसबीआई की पीवाय रोड ब्रांच में हुई, जिसमें एसीपी और सराफा टीआई भी शामिल हुए। एसबीआई के शरद गुप्ता ने बताया कि बैठक में पुलिस द्वारा बैंक प्रबंधन से सिक्यूरिटी गार्ड बढ़ाने, उचित जगह कैमरे लगाने और उनकी सतत मानिटरिंग पर सहमति बनी। इस बैठक में क्षेत्र की विभिन्न बैंकों की 16 ब्रांच से मैनेजर शामिल हुए थे, जिन्होंने अपनी-अपनी बैंकों के नाम्र्स से भी पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने बैंकों के प्रवेश द्वार लगाए जाने वाले कैमरों की जगह के साथ उनके एक्सिस प्रक्रिया भी समझी, अपनी तरफ से सुझाव भी दिए, ताकि यदि कोई वारदात हो तो उसकी जांच में सहायता मिल सके।