इंदौर। एक एटीएम बूथ में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन काट रहे थे, इस दौरान चिंगारी से मशीन में आग लग गई। जैसे ही आग लगी तो घबराकर बदमाश भाग निकले। बूथ की मशीन में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक मशीन में रखे लाखों रुपए जल गए थे।
घटना बीती रात बेटमा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि रात करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि काली बिल्लौद स्थित जीवन ज्योति कालोनी के एटीएम बूथ में आग लगी है और मशीन जल गई है। इस पर पुलिस तत्काल यहां पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई। मामले की जांच में पुलिस को मौके पर एक कटर मशीन और कुछ औजार मिले हैं। इससे पुलिस का मानना है कि बदमाश यहां पर चोरी करने के आए होंगे और गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया होगा, जिससे आग लगी है। आग में कितने रुपए जले हैं, इसका खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर बूथ में लगी सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपियों का कोई सुराग मिल सके।
इंदौर
एटीएम में चोरी का प्रयास-लगी आग, लाखों रुपए जले
- 14 Feb 2022