Highlights

मनोरंजन

एडवांस बुकिंग में 'जवान' से आगे निकली प्रभास की 'सालार'

  • 28 Aug 2023

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का क्रेज इस समय बिल्कुल अलग लेवल पर है. साल के शुरुआत में शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने ऐसा बिजनेस किया कि ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. अब उनकी अगली फिल्म 'जवान' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. अभी तक मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी शेयर नहीं किया है. लेकिन सिर्फ एक प्रीव्यू वीडियो के दम पर ही फिल्म के लिए ऐसा माहौल बन गया है कि जनता सीधा फिल्म के लिए टिकट्स बुक करवाने को तैयार है. हालांकि इंडिया में 'जवान' की एडवांस बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है. लेकिन विदेशों में कई लोकेशंस पर 'जवान' की एडवांस बुकिंग कुछ समय पहले ही खुल चुकी है. इंडियन फिल्मों के सबसे बड़े ओवरसीज मार्केट्स में से एक, USA में 'जवान' की एडवांस बुकिंग 8 अगस्त को ही शुरू हो गई थी. अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग, शाहरुख की पिछली रिलीज 'पठान' के मुकाबले बहुत तेजी से चल रही है. रिलीज के दो हफ्ते पहले ही 'जवान' के लिए बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन, उससे ज्यादा हो चुका था जो 'पठान' की रिलीज से 5 दिन पहले था. लेकिन USA में शाहरुख की 'जवान' का जैसा क्रेज है, उससे भी ज्यादा भौकाल प्रभास का नजर आ रहा है. कैसे? 
साभार आज तक