इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर ने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वाले टॉप बिजनेस स्कूल की श्रेणी के अंतर्गत एडुनवर्सल 4 पाम्स रैंकिंग 2021 में भारत के सभी बी-स्कूलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। संस्थान ने इस श्रेणी में सभी आइआइएम की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रैंकिंग की घोषणा हाल ही में आयोजित वार्षिक एडुनिवर्सल वल्र्ड कन्वेंशन (ईडब्ल्यूसी) 2021 में की गई। हर वर्ष ईडब्ल्यूसी के दौरान, एडुनिवर्सल अवाड्र्स समारोह नौ भौगोलिक क्षेत्रों के शीर्ष बिजनेस स्कूलों को पुरस्कृत करता है।
इन क्षेत्रों में अफ्रीका, मध्य एशिया, यूरेशिया और मध्य पूर्व, सुदूर पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, पूर्वी यूरोप, पश्चिमी यूरोप और ओशनिया क्षेत्र शामिल हैं। रैंकिंग अकादमिक डीन के वोटों पर आधारित होती है जो वार्षिक डीन सर्वे में भाग लेते हैं। आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा 4 पाम्स आफ एक्सीलेंस श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त करके हम प्रसन्न हैं। हमारा उद्देश्य है हमेशा प्रासंगिक बने रहना और अपने प्रतिभागियों को विश्व स्तरीय पाठ्यक्रमों की पेशकश करना। इसी लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमने एक मजबूत और सुदृढ़ फॉरेन कोलैबोरेशन नेटवर्क भी सुनिश्चित किया है।
हमारा 16 देशों के 40 शिक्षण संस्थानों के साथ सहयोग है। इन सहयोगों ने हमारी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को भी मजबूत किया है। आइआइएम इंदौर देश का दूसरा संस्थान है जिसके पास तीन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यताएं एएमबीए, एएसीएसबी और इक्विस है। प्रो. राय ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य पांच पाम्स श्रेणी में आने का है। इस वर्ष आइआइएम इंदौर ने एडुनिवर्सल बेस्ट मास्टर्स और एमबीए रैंकिंग 2021 द्वारा मध्य एशिया में पीजीपी के लिए तीसरी रैंक और मध्य एशिया में ईपीजीपी के लिए 12वी रैंक (देश प्राप्त की है।
इंदौर
एडुनिवर्सल 4 पाम्स रैंकिंग में आइआइएम इंदौर तीसरे स्थान पर, पाम्स रैंकिंग तीन चरणों में आयोजित की जाती है
- 25 Nov 2021