Highlights

इंदौर

एनएसयूआई ने दी डीएवीवी में डॉग फाइट कराने की चेतावनी

  • 13 Jul 2023

कुलपति कक्ष के बाहर लगाया पोस्टर- मैडम बेटू (डॉग) तुमको प्यारा है,लेकिन बच्चों ने क्या बिगाड़ा है
इंदौर। मैडम बेटू तुमको प्यारा है लेकिन बच्चों ने क्या बिगाड़ा है, इस तरह के पोस्टर बुधवार को एनएसयूआई पदाधिकारियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुलपति आॅफिस के गेट पर चस्पा किए। एनएसयूआई ने हॉस्टल वार्डन नम्रता शर्मा को हटाने की मांग की है। वार्डन पर डॉग को लेकर यूनिवर्सिटी आने और स्टूडेंट्स पर हमला करवाने का आरोप है। एनएसयूआई कार्यकतार्ओं ने चेतावनी दी है कि यदि वार्डन को नहीं हटाया गया तो वे डॉग ले जाकर उनके डॉग से फाइट करवाएंगे साथ ही उग्र आंदोलन भी करेंगे।
दरअसल, अभाविप ने मंगलवार को इस संबंध में कुलपति डॉ.रेणु जैन से शिकायत की थी कि देवी अहिल्या विश्वविद्यायल में अध्यापिका एवं हॉस्टल वार्डन नम्रता शर्मा द्वारा छात्रों की आवाज को दबाया जाता है। आवाज उठाने पर स्टूडेंट्स पर डॉग से अटैक कराया गया। वे डॉग लेकर यूनिवर्सिटी में आती हैं। कुलपित को ज्ञापन देकर निष्कासित करने की मांग की। कुलपति की तरफ से कमेटी गठित कर उचित फैसला सुनाने का आश्वासन दिया गया।
वहीं बुधवार को मामले में एनएसयूआई कार्यकर्ता आरएनटी मार्ग स्थित यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कैंपस पहुंचे। यहां उन्होंने कुलपति कक्ष के बाहर गेट पर पोस्टर चस्पा किए। जिसमें लिखा कि मैडम बेटू (डॉग) तुमको प्यारा है लेकिन बच्चों ने क्या बिगाड़ा है। कुलपति कक्ष के आसपास दीवारों पर भी पोस्टर चस्पा किए गए।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव यश यादव का कहना है कि चीफ वार्डन नम्रता शर्मा डॉग को यूनिवर्सिटी लेकर आती है। उनका डॉग कई बार प्रोफेसर और स्टूडेंट्स पर हमला कर चुका है। अगर कुलपति मैडम इस पर रोक नहीं लगाती है तो एनएसयूआई ने अभी तो पोस्टर लगाए हैं अगली बार से कुत्ते लाकर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही नम्रता शर्मा जी का जो बेटू (डॉग) है उसकी और एनएसयूआई के डॉग्स की फाइट कराई जाएगी। कुलपति मैडम को नम्रता शर्मा मैडम को तत्काल हटाना चाहिए। ये स्पष्ट करना चाहिए कि या तो नम्रता मैडम नौकरी करें या फिर उनका बेटू। लगातार मैडम की शिकायत आ रही है।