शिविर में 6 एनसीसी अधिकारी एवं 20 पीआइ स्टाफ कर रहे प्रशिक्षित
इंदौर। एनसीसी इंदौर ग्रुप की 9 एमपी बटालियन का दूसरा कैम्प छह दिसंबर से शुरू हुआ। यह कैम्प 15 दिसंबर तक चलेगा। बुधवार को कैंप में शामिल कैडेट्स को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज अत्री ने बताया कि बटालियन का यह दूसरा कैम्प है।
कोविड प्रोटोकाल को ध्यान रखते हुए इस कैम्प में शामिल कैडेट्स द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है। इस शिविर में मनावर, सेंधवा ,धार, महू खातेगांव एवं इंदौर के स्थानीय महाविद्यालयों के लगभग 255 सीनियर डिवीजन के कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज अत्री ने कैडेट्स को संबोधित किया और बताया कि इस शिविर में बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा की प्रैक्टिकल तैयारियां करवाई जाएगी। अत: सभी कैडेट्स मैप रीडिंग, ड्रिल ,वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, सिविल डिफेंस ,एडवेंचर ट्रेनिंग, सैन्य इतिहास, नेतृत्व के गुण, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सफाई, बाधा प्रशिक्षण, प्राथमिक उपचार की तैयारियां अच्छे से करें। इससे आगामी परीक्षा में कैडेट्स अच्छी ग्रेड से बी तथा सी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण हो सकेंगे और भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बल, पुलिस आदि में रोजगार पा सकेंगे।
कैडेट्स अपने जीवन में अनुशासित ढंग से मेहनत करे। इस शिविर में 6 एनसीसी अधिकारी एवं 20 पीआइ स्टाफ कैडेट्स को प्रशिक्षित कर रहे हैं। बुधवार को शिविर के दूसरे दिन 160 एनसीसी कैडेट्स को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के शूटिंग रेंज में पॉइंट 2.2 डीलक्स राइफल से फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। फायरिंग रेंज पर कैडेट्स को 50 फीट दूरी से टारगेट पर निशाना लगाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इंदौर
एनसीसी कैम्प में कैडेट्स ने फायरिंग का लिया प्रशिक्षण
- 09 Dec 2021