टॉम क्रूज़ ने अपनी आगामी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-7' की एक क्लिप पेश की जिसे उन्होंने अब तक का अपना सबसे खतरनाक स्टंट बताया। 59-वर्षीय क्रूज़ ने नॉर्वे में एक रैंप और ऊंचे चट्टानों पर मोटरसाइकल चलाया और हवा में छलांग लगाते हुए अपना पैराशूट खोला। इसके लिए उन्होंने 500 स्काईडाइविंग सेशन और 13,000 मोटर-बाइक जंप सहित 1-साल की ट्रेनिंग ली।
मनोरंजन
'एमआई 7' के लिए टॉम क्रूज़ ने ऊंचे चट्टानों पर चलाई बाइक
- 28 Aug 2021