- अब कल से पेड़ और बिजली पोल शिफ्टिंग का होगा काम
इंदौर । एमआर-10 से भानगढ़ रोड चौड़ीकरण नगर निगम कर रहा है। पिछले 4 महीने से रोड का काम बंद पड़ा है। अधूरे रोड को लेकर रहवासियों में आक्रोश है, क्योंकि रोड चौड़ीकरण के चलते एक तरफ की पट्टी तो बन गई, लेकिन बाकी तीन पट्टियां खुदी पड़ी है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अधूरे रोड के काम को पूरा कराने की गुहार क्षेत्रीय लोग निगम के अफसरों से लगा रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने जनकार्य प्रभारी से शिकायत की। इसके बाद प्रभारी अपने साथ निगम के जिम्मेदार अफसरों लेकर कल मौके पर पहुंचे और अधूरे पड़े रोड का काम शुरू करने का कहा। इसके चलते अब कल से पेड़ और बिजली पोल शिफ्टिंग का काम शुरू होगा।
निगम एमआर 10 से भानगढ़ पुल तक तकरीबन 8 करोड़ रुपए की लागत से 100 फीट चौड़ी सड़क बना रही है। दो किलो मीटर तक यह रोड फोर लेन बनाई जा रही है। इसके चलते रोड की एक पट्टी का सीमेंट कांक्रीट हो गया है। बाकी तीन पट्टियां खुदी पड़ी है। इसके साथ ही पिछले 4 महीने से काम बंद पड़ा है। इसे शुरू करवाने के लिए क्षेत्रीय रहवासियों ने संबंधित जोनल अफसर से लेकर निगम के अन्य अफसरों से गुहार लगाई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई और काम बंद पड़ा। अफसरों के सुनवाई न करने पर रहवासियों ने शिकायत जनकार्य विभाग के प्रभारी राजेंद्र राठौर को करने के साथ अधूरे पड़े रोड की वजह से हो रही परेशानी से अवगत कराया। इसके चलते प्रभारी राठौर कल जनकार्य विभाग के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सहायक यंत्री लक्क्ष्मीकांत बाजपेयी और सहायक उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल सहित अन्य अफसरों को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही सड़क बनाने वाले ठेकेदार सोनी सलूजा को भी बुला लिया गया। इस दौरान क्षेत्र के तकरीबन 200 लोग भी इकट्ठा हो गए।
पिछले चार महीने से रोड का काम बंद होने को लेकर जब प्रभारी राठौर ने ठेकेदार सलूजा से सवाल किए तो उसने कहा कि पेड़ और बिजली पोल शिफ्टिंग न होने से काम बंद है। इस पर प्रभारी राठौर ने अफसरों से पेड़ और पोल शिफ्टिंग क्यों नहीं हुई पूछा? उन्होंने बताया कि पोल शिफ्टिंग का काम विद्युत विभाग के पास है, जिसे टेंडर कर ठेका दे दिया है। इस पर प्रभारी राठौर ने पोल शिफ्टिंग के ठेकेदार नितिन जैन को भी मौके पर बुलवा लिया और ठेका लेने के बाद काम शुरू न करने पर फटकार अलग लगाई। साथ ही प्रभारी राठौर ने ठेकेदार को कल से बिजली पोल शिफ्टिंग का काम शुरू करने का कहा। इसके साथ ही पेड़ शिफ्टिंग के निर्देश सहायक उद्यान अधिकारी पाटिल को दिए गए। दोनों काम होने पर रोड चौड़ीकरण का काम तेज गति से करने का ठेकेदार सलूजा से कहा। प्रभारी राठौर ने अपर आयुक्त राजनगांवकर और अधीक्षण यंत्री लोधी को निर्देशित किया कि रोड चौड़ीकरण के काम की हर एक महीने में समीक्षा करें ताकि काम गति से चले और लोगो को असुविधा न हो।
इंदौर
एमआर-10 से भानगढ़ का रोड अधूरा, रहवासियों में आक्रोश
- 12 Feb 2024