Highlights

इंदौर

एमआर 5 -अभी 80 फुट चौड़ी बनेगी सड़क बाद में 150 फुट की जा सकेगी

  • 12 Feb 2022

इंदौर। नगर निगम, कलेक्टोरेट और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अफसरों ने एमआर 5 इंदौर वायर चौराहे से सुपर कॉरिडोर का अलायमेंट शुरू कर दिया। जल्द ही यह सड़क बनेगी।
सुपर कॉरिडोर से इंदौर वायर तक 5.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 150 फुट चौड़ी (45 मीटर) बनाई जाना है लेकिन फिलहाल इसे 80 फुट याने चार लेन (24 मीटर) चौड़ी ही बनाई जाएगी। इसे ट्रैफिक के बढऩे पर 150 फुट चौड़ा बनाया जाएगा। अफसरों ने मास्टर प्लान में दर्शाई गई रोड को जमीन पर रेखांकित किया है। सेंट्रल लाइन तय हो जाने के बाद मालूम पड़ जाएगा कि कितनी जमीन खाली है कितनी पर बाधा अतिक्रमण है। सेंट्रल लाइन और रोड अलायमेंट सर्वे होने के बाद चिन्हित किए गए अतिक्रमणों और बाधक निर्माण को तोड़ा जाएगा। कल से सर्वे शुरू किया गया और आज भी विद्या पैलेस गेट के आगे से इंदौर वायर तरफ किया गया।
कई सड़कों का ट्रेफिक दबाव होगा कम
नगर निगम लोन लेकर इस सड़क के निर्माण पर 55 करोड़ रूपया खर्च करेगा। इस सड़क के बन जाने से पल्हर नगर पुलिस लाइन से लेकर एयरपोर्ट तक साठ फुट चौड़ी सड़क और एयरपोर्ट रोड बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक की सड़क का यातायात का दबाव कम हो जाएगा। शहर में पहुंचने के लिए अब तीन वैकल्पिक मार्ग हो जाएंगे। वैसे भी मैट्रो प्रोजेक्ट की वजह से बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक सिक्स लेन चौड़ा करने का काम चल रहा है। सीमेंट की सड़क बन रही है।