इंदौर। शहर की सबसे उपेक्षित सड़क एमआर फाइव पर डीमार्ट के पास मौत का कुआं खोद दिया गया है। कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ड्रेनेज को सुधारने के नाम पर खोदे गए गड्ढे पर जो भी सुधार करना है वह करने की बजाय गड्ढे पर ट्रैफिक पुलिस के बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। काम करने वाले अफसर व मजदूर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। ड्रेनेज का पानी प्रवाहित होने से मिट्टी बह गई है जिससे सड़क का आसपास का भाग पोला (खोखला) होता जा रहा है। किला मैदान झोन के अंतर्गत आने वाले एमआर 5 की हालत वैसे ही खतरनाक है।
इंदौर वायर से सुपर कॉरिडोर के तीन किलोमीटर के मार्ग पर एक दो गड्ढे नहीं हैं गिने जाएं तो इनकी संख्या 3 हजार से ज्यादा होगी। दुकानदारों के बनाए गए टेपर की गिट्टी मिट्टी बहकर सड़क पर फिसलन पैदा कर रही है। बारीश का दौर थमने के बावजूद कीचड़, पानी गड्ढों में भरा मच्छरों के लार्वा को बढ़ा रहा है। यहां पैदा होने वाले मच्छर पूरे शहर में बीमारियां फैला रहे है। पूरी सड़क को बारीश ने कई जगह धंसा दिया है। डीमार्ट, दो पेट्रोल पंप, दर्जनों बहुमंजिला भवन, कृषि उपज मंडी, दर्जनों कालोनियों में आने जाने वाले लोग इस सड़क से परेशान हैं।
इंदौर
एमआर-5 पर खोद दिया हादसों का कुआं, लोग गिरे मरे, किसी को चिंता नहीं
- 30 Sep 2021