इंदौर। कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के कारण एमटीएच अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हो गई है। एमजीएम मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा यहां पर महिलाओं की प्रसूति व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरु करने की तैयारी है। यही वजह है कि सोमवार को एमटीएच से फ्लू ओपीडी को एमआरटीबी शिफ्ट किया गया। फ्लू ओपीडी को एमआरटीबी शिफ्ट करने के दौरान वहां का अस्पताल प्रबंधन फ्लू ओपीडी को अपने परिसर में शिफ्ट करने को तैयार नहीं हो रहा था लेकिन जब मेडिकल कालेज के अधिकारियों से चर्चा की गई तब एमटीएच की फ्लूू ओपीडी रजिस्टर, फ्रिज, दवाएं व अन्य साधनों को एमआरटीबी में शिफ्ट किया गया।
एमटीएच में इस फ्लू ओपीडी में अभी तक हर दिन 50 से 60 मरीज आ रहे थे। वही कोविड का संक्रमण जब पीक पर था, तब यहां की ओपीडी में 100 से 150 मरीज एक दिन में पहुंचते थे। एमटीएच अस्पताल में फिलहाल कोविड के भी मरीज भर्ती नहीं है। ऐसे में अब यहां से फ्लू ओपीडी को शिफ्ट करने के बाद यहां पर महिला रोगियों की लेपेस्कोपी और हिस्ट्रेक्टामी सर्जरी भी की जा सकेगी। गौरतलब है कि लाकडाउन के बाद जब मरीज बढे तब यह एमवायएच में महिला रोगियों की प्रमुख सर्जरी बंद हो गई है। एमटीएच में चार आपरेशन थिएटर है और अब यहां पर आक्सीजन लाइन भी डल चुकी है। ऐसे में यहां के आपरेशन थिएटर का उपयोग महिला रोगियों की सर्जरी के लिए हो सकेगा। कोविड के दौर में यहां पर सिर्फ एक ओटी का ही उपयोग किया गया था, उसमें कोविड संक्रमित महिलाओं की प्रसूति करवाई गई थी।
इंदौर
एमटीएच से एमआरटीबी में शिफ्ट हुआ फ्लू ओपीडी
- 22 Jun 2021