शेष तीन आरोपी कोर्ट में पेश, मिला 8 दिन का रिमांड
इंदौर। एमडीएम ड्रग्स मामले में क्राइम ब्रांच लगातार जांच कर रही है। वहीं मुंबई से पकड़ाए आरोपियों से भी पूछताछ कर उनके साथियों का पता लगया जा रहा है। इन आरोपियों में शामिल मुंबई से पकड़ाए अनवर लाला का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन मिला है। मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को गोवा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। उसे साथ पकड़ाए शेष तीन आरोपी मेहजबनी शेख, सलीम चौधरी और जुबेर को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को विशेष न्यायालय में पेश किया। कोर्ट में पुलिस ने दलील दी कि आरोपियों का नेटवर्क तोड़ते हुए कुछ साथियों की गिरफ्तारी करना है, इसलिए रिमांड बढ़ाया जाए। पुलिस के तर्क से सहमत होकर कोर्ट ने 8 दिन के रिमांड पर तीनों आरोपियों को सौंप दिया है।
आरोपियोंं के पास से 40 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई थी। छह माह पहले पुलिस ने ग्राम सनावदिया से 70 करोड़ की ड्रग्स के साथ मास्टरमाइंड वेदप्रकाश अग्रवाल को कुछ साथियों के साथ पकड़ा था। लगातार पूछताछ के चलते अब तक क्राइम ब्रांच 30 से अधिक आरोपी पकड़ चुकी है। उधर, सूत्रों ने बताया कि आरोपी मेहजबनी ने ड्रग पेडलरों की लंबी सूची बना रखी थी। वह अलग-अलग शहरों में ड्रग्स बेचने महिलाओं व युवतियों को साथ रखती थी। उन्हें कमीशन के आधार पर ड्रग डिलीवरी करने भेजा जाता था। मेहजबीन के मोबाइल की काल डिटेल व वाट्सअप चेटिंग में कई महिलाओं की जानकारी लगी है। जानकारी को संग्रहित कर पुलिस अब उसकी साथी महिलाओं को तलाश रही है। इसके लिए विभिन्न शहरों में पुलिस की टीम रवानाा की गई है।
इंदौर
एमडीएम ड्रग्स मामला ... पेडलर अनवर गोवा पुलिस के ट्रांजिट रिमांड पर
- 13 Jul 2021