इंदौर। एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार पेडलरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया। इनसे हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक आरोपी मेहजबीन पिता यासीन मियां शेख की शुरुआत में बार डांसर थी। यहीं से उसने हाईप्रोफाइल लोगों से दोस्ती कर पब जाना शुरु किया। यहां पर भी उसने हाईप्रोफाइल लड़कों को अपनी और आकर्षित कर उनसे दोस्ती बढ़ाई। इसी दौरान वह डग्स पैडलरों के संपर्क में आई। पैडलर रहते उसने खुब रुपया कमाया और अपनी लाईफ स्टाईल को पूरी तरह से बदल दिया। आलीशान बड़ी गाडिय़ा मसर्टिस, ऑडी जैसी गाडिय़ों को मेंटेन करते हुए उसने धीरे-धीरे बॉलिवुड में छोटे पर्दे पर काम करने वाले कलाकारों के संपर्क में आई। यहीं से उसने बॉलिवुड में एंट्री लेते हुए ड्रग्स सप्लाई करना शुरु की। एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि छोटे पर्दे के कौन से कलाकारों के संपर्क में थी और बॉलिवुड में किसे सप्लाई करती थी। इस पूरे मामले में जांच जारी है।
7 महिने में 32 आरोपी हिरासत में
पूरे देश में ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। इसकी शरुआत 5 जनवरी को 5 आरोपियों से 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद करते हुए की। इन सात महिनों में क्राइम ब्रांच ने अभी तक 33 आरोपियों को पकड़ा है। इनमें से 17 वे बड़े आरोपी है जो कई समय से ड्रग्स का व्यापार कर रहे थे और पुलिस इनके पास तक नहीं पहुंच पाई।
1 दिनेश पिता नारायण लाल अग्रवाल 55 साल नि. बी ब्लाक फ्लैट नं. 406 निशदिन ओरा बिल्ंिडग महालक्ष्मी नगर को पकड़ा जो मुख्य रूप से टेंट व्यवसायी एवं मुख्य खरीददार है ।जो की सीधे मुख्य आरोपी वेद प्रकाश व्यास एमडी डग्स माल खरीदता था। 2 वेद प्रकाश व्यास पिता स्वर्गीय श्री बिहारीलाल व्यास उम्र 58 साल निवासी,तिरूमालागिरी,हैदराबाद यह मुख्य आरोपी है जो एम आर का कार्य करता था एवं फार्मा युनिट का संचालक एवं हैदराबाद में दो मेडीकल फैक्ट्रीयां संचालित कर वहीं से एमडी डग्स का निर्माण करते हुए सीधे दिनेश अग्रवाल के पास इन्दौर भेजता था । 3 रईस उद्दीन उर्फ रईस पिता सुलतान सलाउद्दीन उम्र 48 साल निवासी भिस्ती मोहल्ला सदरबाजार इन्दौर(म.प्र.) यह मुख्य खरीदार दिनेश अग्रवाल के साथ मिलकर इन्दौर एवं अन्य राज्यों में नेटवर्किंग का कार्य करता था एवं पेडलर्स की तलाश में रहता था। 4 मो. अशफाक खान उर्फ ए.सी.राज पिता अब्दुल कादर खान उम्र 45 साल निवासी आजाद नगर पुरानी जेल के पीछे यह मुख्य खरीदार दिनेश अग्रवाल के साथ मिलकर इन्दौर एवं अन्य राज्यों मे नेटवर्किंग का कार्य करता साथ ही दिनेश अग्रवाल के साथ उसकी गाड़ी लेकर बतौर ड्रायवर बनकर ड्रग्स डिलींग के लिए इन्दौर के बाहर अन्य राज्यों मे जाता रहता था । 5 मोहम्मद सरदार खान पिता हाजीवली मोहम्मद खान उम्र 42 साल निवासी म.न. 42 शहर भौईबाडा कांच की मज्जिद के पास थाना सिटी कोतवाली मंदसौर (म.प्र.) यह रईस के संपर्क में था। पुर्व में इस पर कई आपराध दर्ज है। इसका नेटवर्क प्रतापगढ,निम्बाखेडा,अजमेर,रा
इंदौर
एमडी ड्रग्स में पकड़ाए आरोपी से पूछताछ में खुलासा ..., पब, बार डांसर से बॉलिवुड तक कनेक्शन
- 07 Jul 2021