Highlights

इंदौर

एमपीपीएससी अभ्यर्थियों ने लगाए सीएम लापता के पोस्टर, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से कर रहे आंदोलन

  • 16 Dec 2021

इंदौर। छिंदवाड़ा के बाद अब इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए है ताकि एमपीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांग सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा सके और उनकी मांगों का निराकरण हो सके। पोस्टर लगाने का अभियान पूरे प्रदेशभर में चलाने की तैयारी एमपीपीएससी  अभ्यर्थी कर रहे है। दरअसल, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एमपीपीएससी अभ्यर्थी पहले भी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके है मगर उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। इसके चलते अभ्यर्थियों ने ये पोस्टर लगाने का निर्णय लिया।
छिंदवाड़ा में सीएम के लापता होने के पोस्टर लगने के बाद इंदौर में भी अभ्यर्थियों ने सीएम लापता को पोस्टर लगाए है। ये पोस्टर इंदौर के भंवरकुआं, चितावद, भोलाराम उस्ताद मार्ग सहित स्टूडेंट्स क्षेत्र में लगाए है। ये पोस्टर इन क्षेत्रों में कोचिंग सेंटरों के बाहर, दीवारों पर, बिजली के पोल सहित अन्य स्थानों पर लगाए है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी पोस्टर लगाने की तैयारी अभ्यर्थी कर रहे है। अभ्यर्थियों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने से कई अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान है। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेशभर में ये पोस्टर लगाने की रूपरेखा तैयार की है। हालांकि बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव किया जा रहा है।
अभ्यर्थियों द्वारा जो पोस्टर तैयार किया गया है कि उसमें लिखा है छात्रों के लिए मामा हुए लापता। मामा लापता है, छात्रों को मिल नहीं रहे है ना ही छात्रों की आवाज सुन रहे है, 4 साल से वैकेंसी निकालवा नहीं रहे है। एमपीपीएससी 2019-20 का रिजल्ट निकलवा नहीं रहे है। एमपीपीएससी 2021 की वैकेंसी का भी कोई पता नहीं है। पीईबी की भर्तियां 3-4 साल से निकल नहीं रही हैं। इससे एमपीपीएससी और पीईबी  के स्टूडेंट्स डिप्रेशन में है। जिसे भी सज्जन मामा जी दिखे उन्हें ये जानकारी दे। अभ्यर्थियों ने पोस्टर में एक अनोखा इनाम भी घोषित किया है पोस्टर में लिखा है कि जो भी मामा तक हमारी बात पहुंचाएगा उसे लाखों अभ्यर्थियों की दुआएं लेगेंगी (बेरोजगार है पैसे नहीं है हमारे पास)।