Highlights

इंदौर

एमपीपीएससी ऑफिस पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, जमीन पर बैठकर की नारेबाजी, कहा - 2019-20 का रिजल्ट दो

  • 19 Nov 2021

इंदौर। मांगों को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के इंदौर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर अभ्यर्थी यहां पहुंचे। मांगों को लेकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करते नजर आए।
दरअसल, अभ्यर्थियों की मांग है कि एमपी पीएससी 2019 और 2020 का रिजल्ट घोषित किया जाए। 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया जाए। इसके साथ ही जो परीक्षा कोरोना काल में नहीं ली गई है उसकी उम्र सीमा में छूट दी जाए। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थी काफी वक्त से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे है। मगर, अभी तक उनका रिजल्ट जारी नहीं हो सका है। जिसे लेकर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है। इसे लेकर वे अभ्यर्थी पहले भी कई बार एमपी पीएससी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं। मगर, उस वक्त भी अभ्यर्थियों को जल्द रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया गया था। अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।
बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे अभ्यर्थी
गुरुवार को अभ्यर्थी एमपी पीएससी ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए। यहां मांगों को लेकर नारेबाजी की। हाथों में मांगों का बैनर-पोस्टर लेकर अभ्यर्थी ऑफिस के बाहर ही जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान अभ्यर्थी सांकेतिक फांसी के बैनर भी लेकर पहुंचे। बेरोजगार युवाओं का सांझा मंच के बैनर के तले अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थी प्रमोद नामदेव ने कहा कि हमारे रिजल्ट तत्काल जारी किए जाएं। सरकार और आयोग दोनों मिलकर अभ्यर्थियों को मूर्ख बना रहे हैं। आयोग में चर्चा की तो वे बोले- पॉलिसी मैटर चल रहा है। कब तक यह पॉलिसी मैटर चलेगा। अभ्यर्थियों के पास से उम्र की सीमा है। बाद में ये लोग ही कहेंगे कि आप ओवरएज हो गए हैं। एग्जाम नहीं दे सकते हैं। भंवरकुआं क्षेत्र में एक युवती ने रिजल्ट के इंतजार में जान भी दे चुकी है।