Highlights

इंदौर

एमपीपीएससी के छात्रों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने किया धरना प्रदर्शन

  • 13 Oct 2021

बेरोजगार छात्रों ने कटोरा और बुक्स लेकर परीक्षा परिणाम ना आने के विरोध मे जमकर नारेबाजी कर,मुख्य परीक्षा के फॉर्मेट जारी करने की मांग की
इन्दौर। कोरोना महामारी और फिर बेरोजगारी से सभी परेशान हैं,इसी तरह एम पी पी एस सी के छात्र छात्राएँ भी परीक्षाओं के परिणाम ना आने से परेशान हैं।जैसे तैसे परीक्षाएँ आयोजित हुई भी तो परिणाम रोक दिये गये,जिसकी वजह से प्रतियोगी परीक्षा देनेवाले ये छात्र छात्राये परेशान हो चुके है।और इन सभी को अपना भविष्य डूबता नजर आ रहा है।
अपने सुनहरे भविष्य को लेकर ही एम पी पी एस सी के छात्र छात्राओं ने,परिणाम ना आने के विरोध में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफ़िस के सामने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया।सभी प्रतियोगी छात्र छात्राये हाथों में कटोरा और पुस्तके लेकर जमकर नारेबाजी करते दिखाई दिये।तथा इनके द्वारा मुख्य परीक्षा के फार्मेट जारी किये जाने की माँग की।इतनी महंगाई,गरीबी और बेरोजगारी के बीच परिणामो को रोकने से क्या साबित होता है। कोर्ट मे ओ बी सी आरक्षण केस के लिये सिर्फ तारीख पर तारीख आ रही है।करीब डेढ साल से एम पी पी एस सी के परीक्षा परिणाम रुके हुये हैं।