हर 10 नए केस में 8 भोपाल-इंदौर के
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सप्ताह में केस करीब दोगुने हो गए हैं। इनमें 75 प्रतिशत से ज्यादा केस सिर्फ इंदौर और भोपाल में हैं। ये आंकड़े कोरोना को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पेश किए। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 7 दिनों में प्रदेश में रोजाना औसतन 34 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। इसके पहले के सप्ताह में हर दिन औसतन 20 केस मिल रहे थे।
6 सप्ताह में चार गुना केस बड़े, 7 दिन में 3 मौतें
प्रदेश में 10 से 16 नवंबर के बीच 63 नए केस मिले थे। एक्टिव केस की संख्या 78 थी। 21 से 28 दिसंबर के बीच 236 नए केस मिले हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 285 पहुंच गई है। इस बीच, एक बार 30 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच नए केस की संख्या में गिरावट आई, लेकिन उसके बाद तेजी से बढऩे लगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही सरकार भी अलर्ट है और प्रतिबंध की शुरुआत करते हुए नाइट कफ्र्यू लगाया है। कोरोना के केस बढऩे के मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले 7 दिन में 3 मौत रिपोर्ट हुई हैं। इसमें इंदौर में 2 और भोपाल में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है।
इंदौर-भोपाल से ही 75 प्रतिशत ज्यादा केस
प्रदेश में पिछले 7 दिनों में मिले नए पॉजिटिव में 75 प्रतिशत से ज्यादा मरीज सिर्फ इंदौर और भोपाल शहर से हैं। इसमें 116 यानी 49 प्रतिशत मरीज इंदौर, 68 यानी 29प्रतिशत मरीज भोपाल, 17 यानी 7प्रतिशत मरीज उज्जैन, 6 यानी 3प्रतिशत मरीज जबलपुर और 5 यानी 2प्रतिशत मरीज खरगोन से हैं। इसके अलावा राहत की बात यह है कि 7 दिनों में प्रदेश में 136 मरीज ठीक हुए। इसमें इंदौर में 54, भोपाल में 57, जबलपुर में 5 और खरगोन का 1 मरीज है।
ओमिक्रॉन के 9 में से 7 मरीज ठीक हुए
प्रदेश में अब 28 दिसंबर तक 2369 होल जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट मिली हैं। इनमें से 837 में वैरिएंट ऑफ कंसर्न मिला है। वहीं, 14 में डेल्टा प्लस म्यूटेशन, 79 में स्ट्रेन (अल्फा), 735 में ट्रिपल म्यूटेशन (डेल्टा) मिला है। वहीं, प्रदेश में अभी 9 मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसमें से 7 लोग ठीक हो चुके हैं। 2 मरीज का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रदेश में 22 जिलों में एक्टिव केस
अलीराजपुर (1), बालाघाट (2), बड़वानी (2), बैतूल (3), भोपाल (75), दतिया (1), धार (3), ग्वालियर (1), इंदौर (143), जबलपुर (7), झाबुआ (2), खण्डवा(1), खरगोन(5), मंदसौर (1), नरसिंहपुर (1), नीमच (2), रतलाम (2), रीवा (1), सागर (9), शहडोल (2), सिंगरौली (1), उज्जैन (20) ।
छोटे जिलों में भी मिलने लगे कोरोना के केस
इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के बाद अब केस छोटे जिलों में भी मिलने लगे हैं। अलीराजपुर, बैतूल, शहडोल, छिंदवाड़ा और खरगोन जिलों में भी मरीज सामने आए हैं। इस समय 22 जिलों में एक्टिव केस हैं।
111111111111111111
DGR विशेष
एमपी में कोरोना फिर बेलगाम, दूसरी लहर के बाद सबसे तेज रफ्तार, एक हफ्ते में करीब दोगुनी हुई
- 29 Dec 2021