Highlights

भोपाल

एमपी में तीसरे चरण में 6 निर्दलीयों ने छोड़ा मैदान

  • 23 Apr 2024

भोपाल से 3, गुना से 2 नाम शामिल; चौथे चरण में 28 कैंडिडेट्स ने जमा किए 48 नामांकन
भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 9 सीटों पर सोमवार को नाम वापसी हुई। आखिरी दिन 6 निर्दलीयों ने नाम वापस लिए। इनमें भोपाल से 3, गुना से 2 और एक प्रत्याशी सागर से हैं। हालांकि, फाइनल स्थिति क्लियर होना अभी बाकी है।
वहीं, चौथे चरण की लोकसभा सीटों में नामांकन दाखिले के लिए अब तीन दिन का समय बाकी बचा है। 8 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अभी इंदौर, खरगोन और धार लोकसभा सीट के बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के नामांकन जमा होने बाकी हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी रतलाम लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन जमा होना है। इस सभी सीट पर अब तक 28 कैंडिडेट्स की ओर से कुल 48 नामांकन फॉर्म जमा हुए हैं।
बीजेपी के इंदौर, खरगोन और धार लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नामांकन में सीएम डॉ. मोहन यादव मौजूद रह सकते हैं। इसके अलावा रतलाम झाबुआ से अनीता नागर सिंह चौहान ने नामांकन भर दिया है लेकिन सीएम डॉ यादव इनके द्वारा अगले तीन दिनों में फिर भरे जाने वाले नामांकन रैली में शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सांसद विवेक तन्खा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी पार्टी से टिकट पाने वाले नेताओं के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने जा सकते हैं।
29 अप्रैल को नाम फाइनल होंगे
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में शामिल देवास, इंदौर, रतलाम, धार, उज्जैन, मंदसौर, खरगोन और खंडवा में 25 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 29 अप्रेल को नाम वापसी के बाद इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल होंगे। इस बीच प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी की चुनावी सभाओं में भी तेजी आ गई है।
इन प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन-
गुना लोकसभा सीट से निर्दलीय चरण जीत सिंह यादव
गुना लोकसभा सीट से निर्दलीय मनोज शिवकुमार मिश्रा
सागर लोकसभा सीट से निर्दलीय अमित दुबे रामजी
भोपाल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रेमनारायण स्वर्णकार
भोपाल लोकसभा सीट से निर्दलीय जय श्री हरिकिरण
भोपाल लोकसभा सीट से निर्दलीय वीरेंद्र कुमार
तीसरे चरण में इनके नामांकन सही पाए गए
चौथे चरण के लिए अब तक यहां नामांकन हुए जमा-
इधर, चौथे चरण के नामांकन के अंतर्गत इंदौर, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, देवास और खरगोन के लिए तीन दिनों में नामांकन जमा हुए हैं, लेकिन धार के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है।