प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश; कहीं-कहीं हवा की स्पीड 70किमी तक रहेगी
भोपाल। मानसून की एंट्री से पहले मध्यप्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। तेज हवा भी चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में हवा की स्पीड बढ़ेगी। यह 70 किमी या इससे ज्यादा रह सकती है। भोपाल में हवा की रफ्तार 50 किमी तक रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि उत्तराखंड के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जबकि छत्तीसगढ़-ओडिशा में चक्रवात है। इन दोनों सिस्टम का असर मध्यप्रदेश में भी दिख रहा है। इस वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। उधर, पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 1.6, टीकमगढ़ में 1.0, नरसिंहपुर में 1.0 मिमी बारिश हुई है।
रीवा में आंधी-पानी, ग्वालियर-नरसिंहपुर में भी बारिश
शुक्रवार को ग्वालियर और नरसिंहपुर में बारिश हुई। रीवा के त्योंथर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में तेज आंधी और बारिश होने लगी। यहां आयोजित कोल सम्मेलन में ष्टरू को अपनी स्पीच शॉर्ट में निपटानी पड़ी। कार्यक्रम भी दो घंटे पहले ही समाप्त करना पड़ा। मुख्यमंत्री के मंच छोड़ते ही तेज बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के कारण टेंट उड़ गया। टेंट की चादरें और पोस्टर भी फट गए। कार्यक्रम का मुख्य गेट गिर गया। लोग पानी से बचने के लिए इधर-उधर छिपते नजर आए। वहीं, रात में कई शहरों में तेज आंधी भी चली।
आज इन शहरों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। सीहोर, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास में भी मौसम बदलेगा।
भोपाल में कल से तेज धूप
भोपाल में 10 जून को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, कल यानी 11 जून से अगले 3 दिन तक तेज धूप निकल सकती है। हालांकि, तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। दिन का तापमान 40-41 डिग्री और रात में पारा 26-27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक भोपाल में हवा की रफ्तार ज्यादा रहेगी। यह 50्यद्व प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।
कई शहरों में हवा की रफ्तार ज्यादा
पिछले दो दिन से प्रदेश में तेज आंधी चल रही है, जो सामान्य से दो-तीन गुनी ज्यादा है। शाजापुर में 59्यद्व, शिवपुरी में 51्यद्व की रफ्तार से हवाएं चलीं। अशोकनगर, सीहोर में 50 किमी रफ्तार रही। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, गुना, इंदौर, खंडवा, सागर, पन्ना में भी रफ्तार ज्यादा रही।
21 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार
शुक्रवार को दमोह, खजुराहो और नौगांव में सूरज ने तीखे तेवर दिखाए। यहां पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके अलावा खरगोन, सतना, सीधी, उमरिया, खंडवा, टीकमगढ़ में भी गर्मी का असर तेज रहा। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान 40 डिग्री के पार ही रहा। प्रदेश के 21 शहरों में पारा 40 या इससे ज्यादा दर्ज किया गया।
भोपाल
एमपी में मानसून की एंट्री से पहले दो सिस्टम एक्टिव
- 10 Jun 2023