Highlights

इंदौर

एमवाय अस्पताल से भागे कैदी का पता नहीं चला

  • 22 Feb 2022

रतलाम में पांच पर हमला कर खुद को भी घायल कर लिया थाइसी का इलाज कराने लाए थे
इंदौर। एमवाय अस्पताल से सोमवार की सुबह उपचार कराने आया एक कैदी जेलकर्मियों चकमा देकर फरार हो गया। उसके भागने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी, लेकिन वह नहीं मिला।
आरोपी मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है। उसने रतलाम में 11 फरवरी को स्टेशन रोड पर पांच लोगों पर रॉड मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद उसने खुद को भी चोट पहुंचाई थी। पुलिस उसी का इलाज कराने इंदौर लाई थी। कैदी के भागने के दौरान डीआरपी लाईन से एक सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और आरक्षक सहित रतलाम के पुलिसकर्मी भी विभाग में मौजूद थे।
एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक रतलाम से कालूसिंह पिता अमरसिंह बरेला को 18 फरवरी को उपचार के लिये इंदौर लेकर आए थे। सुबह पुलिस की ड्यूटी बदलने के साथ ही आरोपी कालू बरेला बाहर आया और चैनल गेट खोलकर भाग गया। उसके पीछे दो सिपाहियों ने भी दौड़ लगाई। लेकिन जब तक लोग समझ ही नहीं पाए। इसके बाद तुरंत वायरलेस पर प्रसारण कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस मामले में कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है। कालू ने नशा नहीं मिलने पर रतलाम के लोकेंद्र भवन से स्टेशन रोड थाने के बीच 15 मिनट तक उत्पात मचाया। लोहे की रॉड से दो युवकों के सिर फोड़े और पुलिसकर्मी सहित दो युवकों के हाथ फ्रैक्चर हो गए। एक स्कूली बालक को सिर पर पत्थर मारा परंतु वह जैसे-तैसे बचकर भाग निकला। आरोपी युवक कालू बारेला भगवानपुरा (खरगोन) का रहने वाला है। दो दिन पहले रतलाम आया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय से उसे जेल भेजने के आदेश हुए थे। आरोपी ने दुकान संचालक अमित जैन उनके कर्मचारी कमलेश राठौड़ जुल्लू भाई, मोहम्मद जाकिर को सिर पर रॉड मारी थी। इसके बाद बाबूलाल लखारा पर भी हमला किया बचाव में आए आरक्षक योगेंद्र के सिर पर रॉड मारी। बचने में उनका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था।