Highlights

उत्तर-प्रदेश

एम्बुलेंस और कैंटर की भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में सात की मौत

  • 31 May 2022

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है। 
जानकारी के अनुसार, बरेली जिले के फतेहगंज थाना इलाके में एम्बुलेंस और कैंटर के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
साभार अमर उजाला