बस्ती/सिद्धार्थनगर. यूपी के सिद्धार्थनगर जिले की एक महिला ने प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वह अपने बीमार पति को लेकर लखनऊ से एम्बुलेंस से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसके साथ गलत हरकत की गई. इसमें ड्राइवर और उसका सहायक शामिल था. विरोध करने पर उसे, उसके पति और भाई को बस्ती के छावनी इलाके में हाइवे किनारे जबरन उतार दिया. साथ ही रुपये, मोबाइल आदि छीन लिए. जिसके बाद पीड़ित महिला ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को पूरी कहानी बताई. लेकिन तब कोई खास सुनवाई नहीं हुई. हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद अब लखनऊ के गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. क्योंकि, एम्बुलेंस लखनऊ की ही थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मामले में रिएक्ट किया है.
दरअसल, पूरा मामला 28 अगस्त का है जब सिद्धार्थनगर जिले के सकारपार पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने बीमार पति का बस्ती के अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी. जहां हालत बिगड़ते देख वह अपने पति हरीश साहनी को लखनऊ मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचती है. लेकिन बेड न खाली होने के चलते वहां उसे एडमिट नहीं किया जा सका. मजबूरी में वह अपने पति को लखनऊ के ही एक निजी चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराती है.
यहां 2 दिन के उपचार में ही अस्पताल एक लाख रूपये से अधिक ले लेता है. रुपये खत्म होते देख वह डाक्टरों से पति को डिस्चार्ज करने को कहती है. इसी दौरान अस्पताल के काउंटर से उसे एक प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मी का नंबर मिलता है. वह अपने बीमार पति को लेकर इस एम्बुलेंस से घर (सिद्धार्थनगर) चल देती है. बस यही से इंसानियत को शर्मसार करने की घटना शुरू हो जाती है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
एम्बुलेंस में बीमार पति के सामने महिला से छेड़छाड़

- 05 Sep 2024