नई दिल्ली। करीब तीन महीने पहले नॉटिंघम में टूर लेवल पर पदार्पण करने वाली ब्रिटेन की 18 साल की एमा रादुकानू ने यूएस ओपन चैंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। एमा टेनिस इतिहास में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बन गईं। दुनिया की 150वें नंबर की खिलाड़ी 18 वर्षीय एमा कनाडा की 19 साल की लैला फर्नांडिज को एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3 से मात देकर विजेता बनीं।
खेल
एमा रादुकानू ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालिफायर बनीं

- 13 Sep 2021