Highlights

भोपाल

एम्स में भर्ती राज्यपाल मंगुभाई पटेल की हालत स्थिर

  • 23 Aug 2022

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते एम्स में भर्ती राज्यपाल मंगुभाई पटेल की हालत फिलहाल स्थिर है। फेफड़े में संक्रमण की वजह से उनका आक्सीजन का स्तर 93 प्रतिशत तक पहुंच गया था। उन्हें पहले दिन से ही दो से तीन लीटर प्रति मिनट की दर से आक्सीजन दी जा रही है। सोमवार को उनका आक्सीजन का स्तर 95 प्रतिशत रहा। बता दें कि करीब पांच दिन से उन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ थी। शनिवार रात नौ बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। यहां रविवार को हुई जांच में वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उनका संक्रमण दूर करने के लिए एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं।
प्रदेश में कोरोना के 75 मरीज मिले
उधर, प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 75 मरीज मिले हैं। 5877 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इनमें भोपाल में 605 सैंपलों की जांच में 33 संक्रमित मिले हैं। इंदौर में मरीज और और संक्रमण दर दोनों कम रही। यहां 318 सैंपलों की जांच में सिर्फ पांच मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 602 है। नए मरीजों में 45 को छोड़ दें तो बाकी ने कोरोना से बचाव के लिए टीका की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 44 मरीज निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भर्ती है।