Highlights

जयपुर

एयरपोर्ट पर CISF को आया मेल, मिली दो होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

  • 05 Oct 2024

जयपुर. सरकारी दफ्तरों या सुरक्षा बलों के पास धमकी भरे खत या ईमेल डर और हड़कंप की स्थिति पैदा कर देते हैं. हाल में  राजस्थान की राजधानी जयपुर हवाई अड्डे पर कुछ ऐसा ही हुआ. यहां शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एक ईमेल मिला. इसमें कुछ ऐसा था कि बल तुरंत अलर्ट हो गया.
ये एक धमकी भरा ईमेल था जिसमें जयपुर के दो होटलों को भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच में बातें झूठी निकलीं. जयपुर एयरपोर्ट के SHO संदीप बसेरा ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेल भेजा था. इस मेल को देश के सभी एयरपोर्ट को टैग किया गया है. उन्होंने कहा-  मेल में किसी विमान या हवाईअड्डे पर बमबारी की कोई धमकी नहीं है.
इसमें होटलों में बम धमाके की बात के अलावा लिखा था- 'देख लेंगे... हम मजबूत देश से टकरा लेंगे'. एहतियात के तौर पर, हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही हवाई अड्डे पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
इधर, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि धमकी भरे ईमेल जयपुर के दो होटलों को भी भेजे गए थे, जिसके बाद गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मामले की जांच की जा रही है.
साभार आज तक