धार रोड जाने वाली बिजासन की सड़क बंद होगी
इंदौर। एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एयरपोर्ट से बिजासन होकर धार रोड को जोडऩे वाली सड़क पर पेड़ों को काटना शुरू कर दिया गया है। यहां के पेड़ों की कटाई के बाद एयरपोर्ट की सीमा में इस सड़क को शामिल कर लिया जाएगा।
इस सड़क को एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपने की कवायद तो कब से हो चुकी है लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब जाकर पेड़ों को काटने का प्रारंभिक काम हाथ में लिया गया है। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय बनकर दुबई की उड़ाने शुरू हो गई। कार्गों की उड़ाने भी चल रही है। अब हवाई अड्डे पर अगले अप्रैल 2022 से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि लगैज के बेग स्कैन नहीं करने पड़ेंगे। दुनिया के बड़े एयरपोर्ट की तर्ज पर लाइन बैगेज सिस्टम यहां काम करने लगेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंदौर एयरपोर्ट में इस व्यवस्था के लिए ग्यारह करोड़ रूपया खर्च करेगी। इसका फायदा यह होगा कि यात्रियों को फिजूल टाइम बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। इसके लगने के बाद टर्मिनल में खुली जगह मिल जाएगी क्योंकि वहां लगी एक्सरे मशीनों की भी जरूरत नहीं रहेगी। प्रभारी एयरपोर्ट अधिकारी डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद लगेज यात्री सिस्टम पर जांच होकर यात्री को सीधे मिल जाएगा। सिस्टम पर एयरपोर्ट अथारिटी के कार्गो एंड लाजिस्टिक डिपार्टमेंट के अफसर बैठेंगे। वे ही बैग लगैज की स्क्रीनिंग करेंगे। इस नई प्रक्रिया के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। नए सिस्टम में 4 जगह जांच होगी। बैग या लगेज में कोई आपत्तिजनक सामान पाए जाने पर संबंधित यात्री को बुलाकर पूछताछ होगीं
इंदौर
एयरपोर्ट विस्तार की प्रक्रिया शुरू, पेड़ काटे जाने लगे
- 25 Dec 2021