Highlights

इंदौर

एयर इंडिया ने निरस्त की सुबह की इन्दौर-मुंबई-दिल्ली उड़ान, 15 अगस्त तक 7 दिन निरस्त

  • 04 Aug 2021

इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने मंगलवार सुबह मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। कंपनी 15 अगस्त तक इस उड़ान को सप्ताह में तीन दिन ही संचालित करेगी, यानी 15 अगस्त तक कुल सात दिनों तक यह उड़ान निरस्त रहेगी। उड़ान निरस्त होने से इसमें बुकिंग कर चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की उड़ान (एआई-635) सुबह 8.25 बजे मुंबई से इंदौर आकर 9.15 बजे दिल्ली जाती है। इस फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए बुकिंग करवा चुके यात्री सुबह 7 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि यह फ्लाइट निरस्त है। एयरलाइंस स्टाफ ने बताया कि इसकी जानकारी यात्रियों को ई-मेल और मैसेज पर भी दी गई थी। उड़ान निरस्त होने से यात्री परेशान होते रहे। कंपनी ने कुछ को बाद की बुकिंग और कुछ को रिफंड दिया। इसके बाद जरूरी काम से जा रहे यात्रियों को ज्यादा कीमत चुकाकर दूसरी एयरलाइंस में बुकिंग कर जाना पड़ा।