Highlights

इंदौर

एयर गन से कुत्तों पर हमला

  • 08 Nov 2024

इंदौर। पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने कुत्तों पर हमला करने के दो मामलों में शिकायत की है। कनाडिय़ा पुलिस ने पशु क्रुरता अधिनियम के तहत गुरुवार रात केस दर्ज किया हैं। वहीं पलासिया थाने में संस्था ने लिखित शिकायत कर पुलिस को एक आरोपी के नाम से आवेदन और उसका वीडियो दिया है।
पीपुल्स फॉर संस्था की इंदौर इकाई की अध्यक्ष प्रिंयाशु जैन की शिकायत पर कनाडिय़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रिंयाशु ने बताया कि उनके मोबाइल पर कार्तिक नाम के लडक़े का कॉल आया। उसने बताया कि इलाके के गुलमर्ग कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग पर एक व्यक्ति ने छर्रे वाली बंदूक से हमला किया है। जिसमें एक कुत्ते के पैर में चोट आई है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर कुत्ते को शासकीय अस्पताल भेजा गया। इधर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
वीडियो बनाकर पुलिस को दिया
प्रियांशु जैन ने रात में पत्रकार चौराहे पर गोल्डी जयसवाल नाम के युवक द्वारा कुत्तों पर एअर गन से फायर कर उन्हें मारने और भयभीत करने के मामले में पलासिया पुलिस को शिकायत की है। प्रिंयाशु ने बताया कि शिकायत मिली तो वह रात में ही पहुंची थी, जिसमें गोल्डी एअर गन लेकर कुत्तों को मार रहा था। संस्था की ओर से उसका वीडियो बनाकर भी पुलिस को दिया गया है।