मारपीट के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एफआईआर दर्ज हो गई है। एल्विश ने एक अन्य यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट की थी। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया जहां वह बता रहे हैं कि एल्विश ने उन्हें मारा है और जान से मारने की धमकी भी दी है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एल्विश कई लोगों के साथ आते हैं और फिर सामने वाले शख्स यानी कि मैक्सटर्न को मारते हैं। एल्विश दरवाजा खोलकर आते हैं और मैक्सटर्न बोलते हैं कि आओ बैठो। एल्विश कहते हैं मैं हाथ मिलाने नहीं आया हूं, सीधा मारने आया हूं और फिर एल्विश खूब चांटे मारने लगते हैं। इसके बाद हाथा-पाई बहुत बढ़ जाती है। एल्विश की टी शर्ट तक फट जाती है।वीडियो के एंड में आप देखेंगे कि एल्विश बोलते हैं कि अब बना वीडियो और सॉरी बोल। मैक्सटर्न हालांकि सॉरी बोलने से मना कर देते हैं।बता दें कि इससे पहले मैक्सटर्न ने एल्विश और मुनव्वर फारूकी का वीडियो शेयर कर उन्हें दोगुला कहा था। इस पर एल्विश ने उन्हें ट्वीट भी किया था कि भाई तू दिल्ली में रहता है सोचा याद दिला दूं। इसके बाद दोनों ने मिलने का डिसाइड किया और फिर बीती रात दोनों के बीच मामला बिगड़ गया। वैसे अगर आप वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि लगता है किसी हिडन कैमरे से इस लड़ाई को कैप्चर किया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान