Highlights

इंदौर

एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी संयंत्र का लोकार्पण की तैयारी अंतिम चरण में

  • 17 Feb 2022

इंदौर। इंदौर के कबीटखेड़ी स्थित एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी संयंत्र का लोकार्पण आगामी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगें। इंदौर में होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं उपस्थित रहेंगें। कार्यक्रम को लेकर युध्द स्तर पर तैयारी की जा रही है। आयोजन के पहले कार्यक्रम स्थल को सजाया जा रहा है क्योंकि इस आयोजन करीब 20 राज्यों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगें। आयोजन को लेकर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार को दौरा किया तथा कार्यक्रम को लेकर निर्देश जारी किए। इसके पहले मंगलवार को ही दो सिटी बसें तैयार गैस से चलाकर टेस्टिंग की गई।
एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट के शुभारंभ की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को इस प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए निगमायुक्त प्रतिभा पाल बायो सीएनजी प्लांट स्थल पर पहुंची। आयुक्त प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होने व्यवस्थाओं के संबंध में जरुरी दिशा निर्देश दिए।अपर आयुक्त संदीप सोनी सहित कई अधिकारी प्लांट स्थल पर मौजूद थे।  बताया जा रहा है कि फरवरी माह के अंत तक इस संयंत्र से 550 टन प्रतिदिन गीले कचरे का इस्तेमाल कर 1750 किलो बायो सीएनजी तैयार हो पाएगी।
सिटी बसों में उपयोग होगी गैस
निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार संयंत्र में तैयार होने वाली गैस से चलाने के लिए 65 सिटी बसें इंदौर आ चुकी हैं। इस माह के अंत तक 70 बसें इंदौर आ जाएंगी। इसके अलावा 120 सिटी व आइबसें जो अभी चल रही हैं, उनमें भी इसी गैस का उपयोग किया जाएगा। मार्च माह के अंत तक शहर में 290 बसों में इस संयंत्र में तैयार होने वाली गैस का उपयोग होगा।