भाजपा नेता बदसलूकी करने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
इंदौर। शहर में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरिदित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद मालू के साथ पुलिसर्किर्मयों ने बदसलूकी कर दी थी। जांच के बाद डीआईजी ने एसआई को निलंबित कर दिया, जबकि दो पुलिसकर्मियों को लाइन में भेज दिया।
दरअसल छावनी की जगन्नाथ धर्मशाला के पास मंच पर जाने के दौरान मालू का एसआई माधवसिंह भदौरिया से बहस हो गईथी, जिस पर उन्हें पुलिसकर्मियों ने धकियाते हुए बाहर कर दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अधिकारियों तक जब बात पहुंची तो मामले की जांच के बाद शुक्रवार को एसआई माधवसिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया, जबकि और आरक्षक शमीम और रामलखन शर्मा को लाइन अटैच कर दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया जगन्नाथ स्कूल के आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने भी इसे शेयर करते हुए तंज किया कि भाजपा में वरिष्ठ नेता धक्के खा रहे हैं।
इंदौर
एसआई को सस्पेंड किया, दो पुलिसकर्मी लाईन अटैच
- 21 Aug 2021