तमिलनाडु की 18-वर्षीय लॉन्ग जंप व 100-मीटर ट्रैक ऐथलीट समीहा बारविन को विश्व बधिर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए पोलैंड नहीं भेजा गया क्योंकि भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) कथित तौर पर 5-पुरुषों के साथ 1-महिला को अकेले भेजने के लिए तैयार नहीं था। समीहा की मां ने कहा, मुझसे कहा गया...पैसे की कमी के कारण एस्कॉर्ट की व्यवस्था नहीं हो सकती।
खेल
एसएआई ने दल में अकेली महिला होने के कारण ऐथलीट को चैंपियनशिप के लिए नहीं भेजा पोलैंड

- 09 Aug 2021