Highlights

इंदौर

एसटीएफ ने की कार्रवाई ...  करोड़ों की धोखाधड़ी का फरार इनामी आरोपी गिरफ्त में

  • 04 Aug 2021

मामला श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता में 93 करोड़ के घोटाले का
इंदौर। धार के श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता शाखा राजगढ़ में 93 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए इनामी आरोपी सविंद्र बुंदेला को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ इंदौर के एसपी मनीष खत्री के अनुसार श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता राजगढ़ (धार)जिले में कुल 9 शाखा संचालित हैं, जिनमें 20 हजार सदस्य हैं।  सदस्यों ने आवर्तक अमानत एवं मियादी अमानत के रूप में एक अरब के लगभग राशि जमा करवाई गई थी। इस संस्था के संचालक मंडल एवं प्रबंधक मंडल द्वारा मनमानीपूर्वक लगभग एक हजार खाता धारको को 93 करोड़ के लगभग लोन दे दिया गया था। सहकारिता विभाग धार के द्वारा आडिट किया गया था जिसमे धारा 60 की जांच में शाखाओं के खाताधारको के लेखाजोखा में अनियमितता पाई जाने राजगढ़ थाने में 2019 में धारा 409,420, 34 भादवि का पंजीबध किया गया था। साथ ही कानवन थाने में में फरियादी इन्द्रसिंग पिता बजेसिहग निवासी जलोद की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिलते ही सभी आरोपी फरार हो गए थे, तत्काल पुलिस अधीक्षक धार द्वारा फरार संचालकों एवं शाखा प्रबंधकों की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया था। इसी तारतम्य में एसटीएफ इन्दौर की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। एसटीएफ के आरक्षक विकास को सूचना मिली कि सविंद्र बुंदेला पूर्व प्रबंधक श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता शाखा नागदा वर्तमान में सरदारपुर में फरारी काट रहा है। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए सविन्द्र को सरदारपुर से अभिरक्षा में लिया जाकर थाना कानवन जिला धार को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
एसपी मनीष खत्री के अनुसार श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार के संचालक मण्डल एवं प्रबंधको के विरू़द्ध जिला धार के विभिन्न थानों में कुल 7 अपराध पंजीबध हैं, जिसममें एसटीएफ द्वारा आरोपी सुरेश तांतेड, सोनू भंडारी, विन्देश मंडलोई को गिरफ़्तार किया जा चूका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी में एसटीएफ निरीक्षक एम.ए. सैयद, एसआई श्रीकृष्ण बोर्डे और आरक्षक विकास भूरिया तथा चालक भीष्मपाल का योगदान रहा।