Highlights

इंदौर

एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को सम्मानित करेंगे कलेक्टर

  • 18 Sep 2023

बारिश के बीच बोट से पहुंचकर घर में करवाई थी डिलीवरी
इंदौर। शुक्रवार-शनिवार को हुई भारी बारिश के बीच जहां इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों के नदी-तालाब उफान पर थे और हर ओर पानी भरा था, ऐसे में सांवेर के एक गांव में महिला की डिलीवरी कराई गई। खास बात यह कि बारिश का दौर और महिला की प्रसव पीडा ऐसी थी कि तत्काल अस्पताल जाना मुश्किल था। इस पर स्टेट डिजास्टर रेस्क्यूू फोर्स (एसडीआरएफ ) व मेडिकल टीम बोट से नदी पार कर गांव पहुंची और घर में ही महिला की डिलीवरी कराई। महिला व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
वाकया शनिवार दोपहर का है जब तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान सांवेर के खामोद कमलिया गांव में मजदूर परिवार की सुनीता पति कृष्णा को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर उसने मकान मालिक सज्जनसिंह राठौर से मदद मांगी। चूंकि उस दौरान तेज बारिश हो रही थी और आसपास के क्षेत्र जलमग्न थे इसलिए महिला को अस्पताल भेजना संभव नहीं था।
ऐसी स्थिति में राठौर के बेटे कीरतसिंह ने सांवेर एसडीएम गोपालसिंह वर्मा को सूचना दी। इसके बाद सांवेर एसडीओपी प्रशांत भदौरिया व टीआई मोहन मालवीय गवाला गांव पहुंचे। उन्होंने स्थिति जायजा लेकर एसडीएम वर्मा को जानकारी दी। इस पर एसडीएम ने इंदौर होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सुमंत जैन से संपर्क किया। इसके बाद ग्वाला गांव में होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया।
दोपहर 12.30 बजे एसडीआरएफफ गवाला गांव पहुंची। यहां एसडीआरएफ ने सांवेर के सिविल अस्पताल की डॉ. लता विनोलिया, स्टाफ नर्स हीरा शर्मा और आया ललित शिंदे को साथ लिया। टीम यहां से बोटे से उफनते नाले के बीच दूसरे किनारे पहुंची। फिर से कार से 3 किलोमीटर दूर खामोद कमलिया गांव तक टीम पहुंची। उधर महिला की प्रसव पीड़ा लगातार बढ़ रही थी। इस पर पीडि़ता के घर पर उसका सुरक्षित प्रसव कराया जहां उसने बेटे को जन्म दिया है।
गांव वालों ने तालियां बजाकर किया स्वागत, कलेक्टर ने की सराहना
डिलीवरी कराने के बाद टीम फिर से बोट से ग्वाला गांव पहुंची। यहां एसडीएम वर्मा, एसडीओपी भदौरिया और टीआई मालवीय इनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान टीम जैसे ही बोट से टीम उतारी मौके पर मौजूद लोगों ने टीम का ताली बजाकर स्वागत किया और सराहना की। मामले में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने एसडीआरएफ व मेडिकल टीम ने सराहना की है। टीम का सम्मान किया जाएगा।