Highlights

इंदौर

एसपी की फर्जी आइडी बनाई

  • 26 Jun 2021

इंदौर। साइबर ठगोरों ने पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी की फर्जी फेसबुक बना ली। शुक्रवार को उनके परिचितों को फ्रेंड्स रिक्वेस्ट पहुंची तो एसपी ने खुद स्क्रीन शॉट के साथ फेसबुक पर पोस्ट लिख दोस्तों को अलर्ट किया। इसके पूर्व एडीजी वरुण कपूर,एसपी महेशचंद जैन,तत्कालीन उज्जैन एसपी मनोज कुमारसिंह सहित कईं आइपीएस,एएसपी,सीएसपी और निरीक्षकों की भी फर्जी आइडी बन चुकी है। एडीजी वरुण कपूर ने तो आरोपितों की संपूर्ण जानकारी क्राइम ब्रांच को सौंप दी लेकिन आरोपित अभी तक पकड़ से दूर है।