बैंक आफ इंडिया में तीन और कैथोलिक सीरियन बैंक में चार दिन बैंककर्मी नहीं करेंगे काम
इंदौर। 2021-22 वित्त वर्ष खत्म होने में सिर्फ चार दिन शेष हैं। इस बीच बैंककर्मी सोमवार से हड़ताल पर जा रहे हैं, जिसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखाओं पर सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा। वहीं बाकी राष्ट्रीयकृत बैंकों में पूरी तरह काम ठप रहेगा। बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने से बैकों में करोड़ों रुपये का लेन-देन नहीं हो सकेगा। कर्मचारियों से जुड़ी मांगों को लेकर कई बैंक कर्मचारी संगठन समर्थन में उतर आए है। संगठन पदाधिकारियों के मुताबिक 28-29 मार्च को हड़ताल की जाएगी।
पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, पुरानी पेंशन की बहाली, निराकृत स्टेग्नेशन इंक्रीमेंट सहित कई मांगें पूरी नहीं होने से बैंककर्मी नाराज है। इंडियन बैंक एसोसिएशन तथा केंद्र सरकार से संगठन लगातार चर्चा कर रहा है। मगर अभी तक कोई नीतियों में बदलाव नहीं हुआ है। हड़ताल में स्टेट बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी-अधिकारी शामिल नहीं होंगे। इसके चलते एसबीआइ की सभी शाखाएं खुली रहेंगी। बाकी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेगी।
कई संगठनों ने दिया समर्थन
हड़ताल को ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया समेत कई संगठन ने समर्थन दिया है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के संयोजक मोहन कृष्ण शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल में इंदौर जिले से साढ़े तीन हजार अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन से नाराज बैंककर्मियों ने अपनी हड़ताल 28 से 30 मार्च तक रखी है। वहीं निजी क्षेत्र की बैंक कैथोलिक सीरियन बैंक के अधिकारी व कर्मचारी 28 मार्च से 31 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे।
इंदौर
एसबीआइ को छोड़कर बाकी राष्ट्रीयकृत बैंकों में दो दिन को हड़ताल, कामकाज बंद
- 28 Mar 2022