इंदौर। सायबर फ्राड के मामले तेजी से बढ रहे हैं, खाशकर ठगोरे युवाओं को टारगेट कर रहे हैं,ऐसे में सायबर फ्राड से बचाव के लिए पुलिस अफसर लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में सेंट्रल कोतवाली एसीपी विनोद दीक्षित ने बच्चों की क्लास लगाई और उन्हें सायब फ्राड से बचने के लिए टिप्स दी।
नशे की गिर त में युवा तेजी से उलझ रहे हैं और ऐसे में वे अपराध के चंगुल में भी फंस जाते हैं,ऐसे में युवाओं को नशे के विरूद्व जागरूक करने के लिए पुलिस अफसर उनके बीच पहुंकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। गुरूवार को एसीपी विनोद दीक्षित नाहटा कोचिंग क्लासेस में पहुंचे यंहा उन्होंने युवाओं को नशे से होने वाले नुकशान के बारे में बताया साथ उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही सायबर फ्राड को लेकर भी उन्हें जागरूक किया ताकि ठगोरे उन्हें अपना शिकार ना बना सकें।
इंदौर
एसीपी ने लगाई बच्चों की क्लास, सायबर फ्राड से बचाव के लिए दी टिप्स
- 31 May 2024