जयपुर. उदयपुर में एक बिचौलिए से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रविवार को एक शीर्ष कर अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. भीलवाड़ा में वाणिज्यिक कर विभाग के एक अतिरिक्त आयुक्त के घर पर गिरफ्तारियां की गईं. टीम इस मामले में छापेमारी कर रही है. एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी ने एक बयान में कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो को भीलवाड़ा में टैक्स डिपार्टमेंट में GST से बचने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े रैकेट की शिकायत मिली थी.
एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों और कुछ दलालों को जांच के दायरे में रखा गया था. उन्होंने कहा कि रैकेट कई अधिकारियों, विभाग के कर्मचारियों और कुछ निजी व्यक्तियों की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा था. एसीबी की विशेष टीम ने उदयपुर और भीलवाड़ा में एक साथ कार्रवाई की.
भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज
सोनी ने बताया कि जीएसटी सर्किल भीलवाड़ा के वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद हुसैन अंसारी को उनके उदयपुर स्थित आवास से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. सोनी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
साभार आज तक
देश / विदेश
एसीबी ने एडिशनल कमिश्नर GST सहित 5 लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
- 28 Feb 2022