इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज में एक मकान में चोरी हो गई। घर मालकिन ने आरोप लगाया है कि जो व्यक्ति उसके यहां पर एसी सुधारने के लिए आया था, उसने ही लॉर्कस का ताला तोडकऱ लाखों के जेवर लेकर चंपत हो गया। जब फरियादी ने अलमारी खोली तो उसे चोरी के बारे में पता चला।
पुलिस के अनुसार राजबाला जैन (60) निवासी मनोरमागंज की शिकायत पर ओमप्रकाश पिता अम्बाराम सुगालिया निवासी ,गौराकुण्ड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 3 मई को उनके घर से जेवरात चोरी हो गए। बदमाश अलमारी व लॉकर्स का ताला डायमंड ब्रेसलेट , चार जोड़ी सोने की बड़ी बाली, सात जोडी छोटी बाली और अन्य सामान सहित करीब चार लाख का सामान चुरा ले गया। पहले तो वह पड़ताल करते रहे कि किसी ने यह जेवर चुराए हैं। आरोपी के अलावा कोई और घर में नहीं आया था। इसी के चलते उन्हें आशंका है कि आरोपी घर में एसी सुधारने के लिए आया था। उसने ही मौका देखकर घर से जेवर चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। अब आरोपी से जेवर बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
एसी सुधारने आया, कर दी वारदात, लॉकर से ले भागा लाखोंं का माल
- 20 May 2023