Highlights

मनोरंजन

‘ए क्वाइट प्लेस पार्ट 2’- पहले तीन दिन में ही कमाए 480 लाख डॉलर

  • 03 Jun 2021

हॉलीवुड सिनेमा में मियां बीवी की एक जोड़ी ने नई सांसें फूंक दी हैं। इन दोनों की बनाई फिल्म ‘ए क्वाइट प्लेस पार्ट 2’ ने 48 मिलियन डॉलर की पहले वीकएंड में कमाई करके बड़ा धमाका किया है। फिल्म ने चीन व अन्य देशों में भी बहुत ही अच्छा कारोबार किया है। कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद से किसी फिल्म का बॉक्स आॅफिस पर किया गया ये सबसे अच्छा कारोबार है। इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ह्यगॉडजिला वर्सेंज कॉन्गह्ण ने पहले वीकएंड में 32 मिलियन डॉलर कमाए थे, ये फिल्म धीरे धीरे 100 मिलियन डॉलर के करीब पहुंच रही है।