इंदौर। नगर निगम द्वारा गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध रेस्टोरेंट्स और बाहर को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। सुबह नौ बजे निगम के रिमूवल टीम पीपल्यापाला, रीजनल पार्क के पास स्थित वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट पर पहुंची और इन्हें ढहाया।
रीजनल पार्क वीआईपी बार तोडऩे पहुंची निगम की टीम। बार संचालकों ने निगम के अफसरों से विवाद किया और तोडऩे से रोका। बार संचालकों का कहना था कि 40 साल से बार अनुमति लेकर ही संचालित हो रहा है। यहां पर कार्रवाई के लिए निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, इंजीनियर अनूप गोयल, रिमूवल टीम दो पोकलेन और एक जेसीबी के साथ पहुंची।
निगम के अधिकारियों के मुताबिक वीआईपी बार 10000 वर्ग फीट जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ है। निगम की टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची बाहर के अंदर काफी मात्रा में शराब की बोतलें रखी हुई थी । ऐसे में संचालकों को शराब की बोतलें हटाने का समय दिया गया इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।
बाणगंगा स्थित पैराडाइज बार पर कार्रवाई के लिए भी गुरुवार सुबह निगम की टीम पहुंची। मौके पर उपायुक्त लता अग्रवाल के साथ रिमूवल टीम दो पोकलेन जेसीबी के साथ पहुंची। यहां पर पैराडाइज बार का 8000 वर्ग फीट जमीन पर अवैध निर्माण हुआ था। निगम की रिमूवल टीम ने गुरुवार सुबह इस बार को तोडऩे की करवाई की। गौरतलब है कि जिला प्रशासन नगर निगम का पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से शहर में अवैध रूप से निर्माण करने वाले होटल रेस्टोरेंट व अन्य संस्थानों पर कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
एंटी माफिया अभियान में फिर बड़ी कार्रवाई ...वीआईपी बार, पैरेडाइज क्लब सहित तीन बारों को ढहाया
- 30 Sep 2021