Highlights

रतलाम

एंबुलेंस नहीं आने पर गर्भवती का रास्ते में प्रसव

  • 28 Sep 2022

रतलाम।  आदिवासी अंचल सैलाना में एक बार फिर खुले में प्रसव का मामला सामने आया है। 108 पर कॉल किए जाने के बाद भी एंबुलेंस समय पर गर्भवती महिला के घर तक नहीं पहुंच सकी। परिजन गर्भवती महिला को बाइक पर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन महिला की रास्ते में ही खुले में डिलीवरी हो गई। गौरतलब है कि रतलाम के सैलाना ब्लॉक में 1 महीने के अंतराल में ही यह दूसरी घटना है, जब प्रसूता महिला की खुले में डिलीवरी करवाना पड़ी है।  

श्योपुर के फूड ऑफिसर सस्पेंड
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह 7 बजे श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए उन्होंने श्योपुर जिले के खाद्य अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। राशन वितरण से जुड़ी गलत जानकारी देने पर ष्टरू ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया। वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं पर टू-द-पॉइंट बात की। जिले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जो काम के बदले दाम मांगे, उन्हें नौकरी से बाहर करो। ष्टरू ने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं।