ऐक्टर व स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन हो गया है और उनके निधन के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। उन्होंने '2 स्टेट्स', 'हिचकी', 'कमीने' और 'नेल पॉलिश' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। गौरतलब है कि दो महीने पहले ही सुब्रमण्यम के 15 वर्षीय इकलौते बेटे की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी।
मनोरंजन
ऐक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम का हुआ निधन
- 12 Apr 2022