बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) चार साल बाद अपने जलवा बिखरने सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं. साउथ की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' (Ponniyin Selvan Part 1) में एक्ट्रेस 'रानी नंदिनी' के रूप में नजर आने वाली हैं. हाल ही में ऐश्वर्या का फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसकी चर्चा हर ओर हुई थी. पोस्टर में एक्ट्रेस की खूबसूरती दंग कर देने वाली नजर आई थी. अब खबर आई है कि मणिरत्नम की इस मैगनम ओपस फिल्म का हिंदी टीजर कल यानी 8 जुलाई को शाम 6 बजे रिलीज होगा.
इस फिल्म के टीजर को ऐश्वर्या रया बच्चन के रियल लाइफ ससुर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन डिजिटली रिलीज करेंगे. फिल्म को लायका प्रोडक्शन्स ने मद्रास टॉकिज संग मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने संभाला है. म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा. थिएटर्स में यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
ऐश्वर्या राय बच्चन के फिल्म में लुक की बात करें तो वह Pazhuvoor की रानी नंदिनी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर में ऐश्वर्या अपने इसी लुक में दिखी थीं. ऑरेंज सिल्क साड़ी, नेकपीस, झुमका, मांगटीका, बिंदी में ऐश्वर्या राय बच्चन गॉर्जियस डीवा लग रही थीं. इस लुक में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने लंबे बालों को खुला रखा है. फैन्स ऐश्वर्या के इस लुक को देखकर काफी इंप्रेस हुए हैं. खूबसूरत आंखों पर तो वह फिदा हो गए हैं.
मनोरंजन
ऐश्वर्या की 4 साल बाद वापसी
- 08 Jul 2022