Highlights

मनोरंजन

ऐश्वर्या राय संग बिटिया आराध्या बच्चन ने सादगी से जीता फैन्स का दिल

  • 01 Apr 2023

'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के उद्घाटन के दौरान देश-विदेश के कई सेलेब्स ने शिरकत की। स्टार स्टडिड इस इवेंट के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी बेटी आराध्या बच्चन संग शिरकत की, लेकिन ट्रोल हो गईं। आखिर किस वजह से इंस्टा यूजर्स ने ऐश्वर्या को ट्रोल किया, वो आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' के इनॉग्रेशन में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या संग पहुंचीं। इस दौरान जहां ऐश्वर्या काफी खूबसूरत दिख रही थीं तो दूसरी ओर आराध्या भी काफी क्यूट दिख रही थीं। ऐश्वर्या-आराध्या ने एथनिक ड्रेस पहनी थीं, जिसकी तारीफ इंस्टा यूजर्स कर रहे हैं। वहीं आराध्या की सादगी की भी खूब तारीफ हो रही है। कई फैन्स ने कमेंट किया है कि आराध्या बाकी स्टारकिड्स की तरह दिखावा नहीं करती है और हमेशा मासूमियत से दिल जीत लेती है।
एक ओर जहां ऐश्वर्या के स्टाइल और आराध्या की सादगी को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आराध्या के हेयरस्टाइल पर कमेंट किया है। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- 'लगता है जीवनभर आराध्या इस ही हेयरस्टाइल में दिखेगी।' दूसरे इंस्टा यूजर ने लिखा- 'क्या 18 साल तक आराध्या हेयरस्टाइल चेंज नहीं कर सकती।' एक और इंस्टा यूजर ने लिखा,'इस हेयरस्टाइलिस्ट को नौकरी से निकालो, हर बार एक ही हेयरस्टाइल, बोर हो गए।' सिर्फ आराध्या ही नहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐश्वर्या के आराध्या को बार बार छूने और हाथ पकड़ने पर भी कमेंट किया है। इसके साथ ही कुछ ने ऐश्वर्या को आराध्या को अकेले फोटोज न क्लिक करवाने पर भी तंज कसा है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान