Highlights

इंदौर

ऑटो चालक की संदिग्ध मौत

  • 10 Oct 2023

इंदौर। ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि पेट में अचानक दर्द उठा। उन्हें लगा कि गैस हो रही है। ईनो लाकर पीया कुछ देर बार गश खाकर गिर पड़े परिवार के लोग रविवार को उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि सीने में जलन के ऐसे कई मामलों में कार्डियक अरेस्ट होता है, लोगों को लगता है कि गैस है, ऐसे में वे गैस या ऐसिडिटी का इलाज कराते हैं। यदि ऐसे में मरीजों को समय पर सही उपचार मिल जाए तो उनकी जान बच सकती है।
रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक किशोर (30) पुत्र सीताराम वर्मा निवासी लुनियापुरा को उनकी भतीजी रविवार को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। तब यहां डॉक्टरों ने चेक अप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदारों ने बताया किशोर को पेट में अचानक दर्द हुआ। उसे लगा गैस के कारण पेट दर्द हो रहा है।
जब उन्होंने दुकान से ईनो लाकर पीया तो वह गश खाकर गिर गया। परिवार के लोग घबरा गए और सीधे एमवाय अस्पताल लेकर आए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किशोर पेशे से ऑटो चालक है किशोर ने शादी नहीं की थी। परिवार में बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। किशोर ही परिवार की देखरेख करता था।
ईनो पीने के बाद होने वाली यह एक माह में तीसरी मौत
आजाद नगर में बंगाली कारीगर ईस्माइल शेख की भी कुछ दिन पहले पेट दर्द के बाद ईनो पीने से मौत हो गई थी। उसकी भी काम से आने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी थी। इसी थाना इलाके में प्रॉपर्टी ब्रोकर की भी अपनी गर्लफ्रेंड के यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पेट दर्द के बाद इस तरह की मौत का यह तीसरा मामला है।