Highlights

इंदौर

ऑटो ड्रायवर को चाकू मारे, बदमाशों ने मोबाइल पर कॉल कर घर से बुलाया, फिर किया हमला

  • 06 Nov 2023

इंदौर। कलेक्टर परिसर के बाहर एक ऑटो चालक को रविवार देर रात तीन से ज्यादा बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपियों ने उसे कॉल कर मिलने बुलाया। इसी दौरान वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घायल का अस्पताल का उपचार चल रहा है। इधर पुलिस हमला करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक देवदत्त (22) पुत्र कालूराम बडोने निवासी मोती तबेला को उसके परिजन रविवार रात करीब 1 बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। देवदत्त के मुताबिक उस पर दीपक, यश, साजिद बिहारी और एक अन्य ने चाकू से हमला कर दिया। देवदत्त ने बताया कि वह घर पर बैठा था। इस दौरान दीपक ने कॉल कर उसे मिलने बुलाया। जब मैं कलेक्टर ऑफिस के बाहर पहुंचा तो मुझसे विवाद करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। दोनों ने पेट, कमर, जांघ और पसली पर वार किये। देवदत्त इस दौरान नीचे गिर गया। आरोपी उसे मौके पर छोडक़र फरार हो गए। बाद में उसने अपने परिवार को कॉल कर जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों और देवदत्त के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है।