इंदौर। चंदनगर इलाके में आटो में पर्स भूल गई, जिसमें करीब 60 हजार का सामान रखा था। महिला नेथानेपर इसकी सूचना दी, वहीं आटो चालक खुद थाने पहुंचा और महिला का पर्स लौटाया।
पुलिस के अनुसार बुधवार को ऑटो चालक समीर पिता शब्बीर हुसैन (27) नि. मोती तबेला पीडि़त महिला को लेकर थाने पहुंचा। महिला द्वारा बताई गई निशानी से संतुष्ट होकर पुलिस के सामने ऑटो चालक ने उक्त पर्स थाने पर महिला के सुपुर्द कर दिया। उसकी ईमानदारी से खुश होकर महिला ने ऑटो चालक को एक हजार रुपए नगद पुरुस्कार दिया।
इंदौर
ऑटो वाले लौटाया महिला का पर्स, सोने की अंगूठी, पायल सहित 60 हजार रुपए का सामान था
- 13 Jan 2022